Pro Kabaddi League 2019: Puneri Paltan Vs Bengaluru Bulls | Match Preview | वनइंडिया हिंदी

2019-09-20 188

Hosts Puneri Paltan will host defending champions Bengaluru Bulls in match number 99 of the Pro Kabaddi League Season 7 at Shree Shiv Chhatrapati Sports Complex, Pune on Friday (September 20).Puneri Paltan started their home leg on a positive note as they defeated Gujarat Fortunegiants to get back to winnings ways but suffered a humiliating defeat at the hands of Patna Pirates in the very next game and later played a tie with Tamil Thalaivas.

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 99वें मैच में पुणेरी पल्टन के टीम आखिरी घरेलू मुकाबले में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स से भिड़ेगी। इस सीजन में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शनपुणेरी पल्टन की टीम ने अब तक 17 में से 5 मैच जीते है और टीम 37 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर मौजूद है। पुणे को इस सीजन में 9 हार मिली है, जबकि उसके तीन मैच टाई पर खत्म हुए हैं। वहीं बेंगलुरु बुल्स ने 16 मैचों में से 9 जीत और 7 हार के साथ 49 अंक हासिल करते हुए चौथे नंबर पर मौजूद है।

#ProKabaddiLeague2019 #PuneriPaltanVsBengaluruBulls #MatchPreview